जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
भागलपुर, 25 जून (हि.स.)। जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के सोहायल गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए दो पक्षों में यह खूनी संघर्ष हुआ है।
बताया जा रहा है कि जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए चचेरा भतीजे ने चाचा समेत चार लोगों को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर चाचा मोहम्मद शेखावत (65) का स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद शेखावत का खून बंद नहीं हो रहा है। जबकि मोहम्मद शेखावत का पुत्र मोहम्मद आजाद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद अब्दुल, रहमान का इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घायलों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भूमि के एक छोटा सा टुकड़ा के लिए। दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद हो रहा था। पिछले महीने भी विवाद हुआ था। जिसको लेकर प्राथमिक दर्ज की गई थी।
मोहम्मद शेखावत ने पुलिस से लिखित शिकायत में मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद जूमेद, मोहम्मद हलीम मोहम्मद दाऊद एवं अन्य लोगों 10 लोगों पर आरोप लगाया है। मामले को लेकर सनोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा