जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना
Jan 11, 2024, 18:13 IST
भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। साथ ही अपने मांगो का एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को दिया।
बीते 1 जनवरी से फेयर प्राइस डॉलर एसोसिएशन के तत्वाधान में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस मौके पर जन वितरण प्रणाली दुकानदार संजय कुमार, रंजीत कुमार, अशोक कुमार दास, मुकेश कुमार, सुधीर सिंह, राकेश कुमार ,सुरेश चौधरी, पूजा कुमारी, अमरेश कुमार, नरेश मंडल लीला विश्वास सहित दर्जनों जन वितरण प्रणाली दुकानदार मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा