जज की पत्नी को मारी गोली, पीड़िता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। गोली लगने से घायल समस्तीपुर के सिविल कोर्ट के जज संतोष कुमार शाह की पत्नी बंदना कुमारी को इलाज के लिए रविवार को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला गोड्डा जिले के पथरगामा के पास गांधी ग्राम के निकट का है। इस मामले को लेकर जज की पत्नी वंदना कुमारी ने बताया कि उनका मायका कहलगांव में है। उनकी शादी 2019 में गोड्डा जिले के हनवारा निवासी संतोष कुमार शाह से हुई थी। उस समय पति संतोष कुमार शाह भागलपुर में कोचिंग चलाया करते थे। इसी दौरान मेरे पति का एक लड़की के साथ अवैध संबंध हो गया। कोचिंग में चलाने के दौरान ही उसकी नौकरी जज के रूप में हो गई। फिलहाल अभी वो समस्तीपुर में जज के रूप में कार्यरत है।
नौकरी लगने के बाद हमारे ससुराल वाले 15 लाख दहेज के लिए डिमांड करने लगे और मुझे प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद हम दोनों पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ गई और मैं अपने मायके चली आई। मेरे पति संतोष कुमार शाह का साफ कहना था कि मैं अब तुम्हें नहीं रख सकता। इसके बाद 2021 से गोड्डा जिले के कोर्ट में तलाक का मामला चलने लगा। इसके लिए मैंने गोड्डा जिले के कोर्ट में मेंटेनेंस के लिए याचिका दाखिल किया। इस मामले को लेकर जब मैं कोर्ट गई हुई थी तो कोर्ट से लौट के दौरान ही मेरे भैसूर सुबोध शाह 2 से 3 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और गोड्डा कोर्ट के कुछ दूरी पर पथरगामा गांधीग्राम के निकट पीछे से दो गोली मारी जो मेरे एक पीठ में लगी और दूसरी गोली मेरे मुंह के टुडे को छूते हुए निकल गई। जिससे मैं बुरी तरह घायल होकर और बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद मुझे स्थानीय अस्पताल में इलाज ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज वन अस्पताल रेफर कर दिया है।
इस मामले को लेकर मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शाह की सास उर्मिला देवी ने बताया कि मेरे पति एक किसान है। दहेज के लिए मेरी बेटी वंदना कुमारी को उसके पति और ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया करते थे। मेरी बेटी वंदना कुमारी को जान से मारने के लिए उसके ससुराल वालों ने गोली चलाकर हत्या करने का प्रयास किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर