चोरी की घटना का उद्भेदन, मामले में तीन गिरफ्तार

 




भागलपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के कटघर मोहल्ले में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी सिटी एसपी अमित रंजन ने बुधवार को दी।

सिटी एसपी ने बताया कि बीते 28 नवंबर को आवेदक विनायक प्रताप पिता, ललित कुमार साकिन कटघर थाना बबरगंज जिला भागलपुर ने थाना पर गृहभेदन संबंधी एक आवेदन दिया। जिसमें कहा गया था कि वे अपने बहन के शादी में पटना गये थे और घर में ताला लगा हुआ था। 27 नवंबर को रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा इनका घर का ताला तोड़कर नगद रुपये एवं सोने चांदी का आभूषण चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध में बबरगंज थाना में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर कांड के उदभेदन का निर्देश दिया गया।

अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर ब्रहम देव साह उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया गया। तथा उनके निशानदेही पर गौरव गोस्वामी उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया तथा कांड में चोरी गई जेवर के खरीददार रामविलास साह को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान चोरी की गई जेवरात तथा 80500 रुपया बरामद किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम में मो महताब खान थानाध्यक्ष बबरगंज, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल बबरगंज ओपी शामिल थे। गिरफ्तार लोगों का आपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द