चिकित्सकों ने निकाली साइकिल रैली, दिया स्वस्थ रहने का संदेश

 


भागलपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर में चिकित्सकों ने गुरुवार को लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करने को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया । भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 33वें बापीकौन अधिवेशन के पूर्व भागलपुर के चिकित्सकों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

रैली मेडिकल कॉलेज परिसर से निकलकर तिलकामांझी चौक होते हुए पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पूर्व साइकिल रैली को भागलपुर क्षेत्र के डीआईजी विवेकानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीआईजी, डॉक्टर और शिक्षाविद मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा