चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू
भागलपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। भागलपुर के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को चार सूत्री मांगों को लेकर अधिवक्ता राज कुमार ने शहर के नागरिकों के साथ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान अधिवक्ता राज कुमार ने कहा कि सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में रेल यात्रियों की सुविधाओं लेकर लगातार मांग किया गया है।
इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित रेल विभाग के अधिकारियों से सुलतानगंज देवघर रेल परियोजना की शुरुआत, सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में सभी ट्रेन का ठहराव, कोरोना काल में बढ़ाए गए ट्रेन का किराया कम करने और वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में 50 प्रतिशत की छूट देने की मांग की गयी है लेकिन अबतक कोई भी आश्वासन नहीं मिलने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष विनय शर्मा, जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार एवं बांका के भावी प्रत्याशी गणेश कुशवाहा सह डब्लू मंडल ने भी अधिवक्ता के मांग समर्थन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा