ग्रामीण क्षेत्रों में बोर्डर यूनिटी रन का हुआ आयोजन
अररिया 13 दिसम्बर(हि.स.)। एसएसबी 52वीं वाहिनी की ओर से शनिवार को बीओपी आमबाड़ी, सिकटी, लेटी, मजरख और लैलोखर में बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का मेगा इवेंट बीओपी कुआड़ी में किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 318 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें पुरुष 310 और महिला 8 प्रतिभागी शामिल रहे। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ एसएसबी और पुलिस के जवानों ने भी बॉर्डर यूनिटी रन में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दहीपौरा से हरी झंडी दिखाकर किया गया।मेगा इवेंट में सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया।तत्पश्चात बल कार्मिकों व स्कूलीय छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक,रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को नशे से दूर रहने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक भारत श्रेष्ठ भारत व स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।इस दौरान नि:शुल्क मानव और पशु चिकित्सा शिविर तथा डॉग शो का भी आयोजन किया गया
दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के सामूहिक गायन से हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर