गोगामेड़ी की आत्मा की शांति को नवादा में प्रार्थना, हत्यारे को फांसी की मांग
नवादा, 12 दिसम्बर(हि .स.)।नवादा नगर के बुंदेलखंड में सुजय भान सिंह एवं रणविजय सिंह के नेतृत्व में क्षत्रिय योद्धा स्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। हत्यारों को फांसी की मांग की गई । नवादा जिले के दर्जनों युवाओं ने शोक सभा मे शामिल होकर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
युवा नेता मंदीप सिंह ने कहा सरकार अभिलंब करवाई कर दोषियों को फांसी दे। नही तो क्षत्रिय समाज उग्र आंदोलन करेगी ।मौके पर उपस्थित पंकज सिंह, कमलेश सिंह, ब्रजेश सिंह, छोटे सिंह, गोविंद सिंह,मंदीप सिंह, रतीश सिंह, अभिमन्यु सिंह बंडा, रूपेश सिंह, टुंपा सिंह,सुमित कुमार, अंकुश कुमार, पोलू कुमार, दीपक कुमार, बंटी कुमार, मौजूद रहे। क्षत्रिय महासभा के नेताओं ने चेतावनी दी कि सरकार हत्यारो के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल करा कर कार्रवाई नहीं की तो सड़क जाम आंदोलन भी शुरू कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा