गृहविहीनों की बैठक स्थाई आवास के मुद्दे पर हुई चर्चा
भागलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कहलगांव स्थित सिंचाई कॉलोनी में शनिवार को गृहविहीनों की एक बैठक गौतम कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन वार्ड पार्षद एवं जल श्रमिक संघ के नेता योगेंद्र सहनी ने किया। बैठक स्थाई आवास के मुद्दे पर हुई।
स्थानीय मछुआ सुखदेव सहनी ने बताया कि सिंचाई विभाग ने एक सप्ताह के अंदर जगह खाली करने का नोटिस दिया है। फूलमणि देवी ने बताया कि 1995 में ही 65 परिवारों को पर्चा दिया गया था लेकिन सरकार दख़लदहानी नहीं दिला सकी। सिंचाई कॉलोनी में पर्चाधारी और भूमिहीन करीब सौ परिवार बसे हुए हैं। बिहार सरकार के अतिक्रमण हटाने के रुख का फायदा उठाकर सिंचाई विभाग ने जमीन खाली का नोटिस इस ठंड में दिया है।
भूमिहीनों ने कहा कि सरकार का दायित्व अगर सरकारी जमीन खाली कराने की है तो भूमिहीनों को बसाने की भी है। भागलपुर से आए साथी उदय ने कहा कि सभी आवास देना सरकार की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री आवास योजना, मछुआ आवास योजना आदि कार्यक्रम आवासहीनता दूर करने के लिए है।
झुग्गी झोपड़ी संघर्ष के नेता अनिरुद्ध ने कहा कि सभी जमीन प्रकृति की है। सरकार का कोई भी विभाग अपने हिसाब से जमीन अधिग्रहण करता है और बाद में कहता है ये जमीन सरकारी है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब तक हमें स्थाई आवास नहीं मिलेगा हम संघर्षरत रहेंगे। बैठक में 30 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय में धरना देने, सर्वदलीय बैठक करने और जेल भरने जैसा कार्यक्रम किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर