गांव के विद्यालय को बनाना है सुदृढ़:केके पाठक

 






भागलपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में शिक्षा सुधार को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को भागलपुर जिले के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्याल, डायट, पीटीईसी फुलवरिया, मध्य विद्यालय खरवा, मध्य विद्यालय बैजानी और उच्च विद्यालय बैजानी का निरीक्षण किया।

केके पाठक ने सिटीई के निरीक्षण के दौरान वहां बीपीएससी से नियुक्त प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से संवाद भी किया। इस मौके पर केके पाठक ने कहा कि आप बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों से सरकार को काफी उम्मीदें हैं। अब मजदूर का बेटा मजदूर नहीं बनेगा क्योंकि शिक्षा विभाग ने काफी संख्या में शिक्षकों का चयन कर विद्यालय में उन्हें नियुक्त करने का काम किया है।

बीपीएससी के तहत चयनित प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को उन्होंने कहा कि अपने विद्यालय आवंटन के पंद्रह किलोमीटर के अंदर रहें वरना नौकरी छोड़ दें। उन्होंने कहा कि अगर आप गांव में पढ़ाई नहीं करा सकते तो दूसरा आवंटन भी शिक्षकों की प्रारंभ होने वाली है। आपको मुख्य रूप से गांव के विद्यालय को सुदृढ़ बनाना है और उसे मजबूत करना है। हम लोगों का सपना है गांव के बच्चों का सपना साकार हो और वह सपना शिक्षक ही पूरा कर सकते हैं।

के के पाठक ने कहा कि सभी शिक्षकों को वाहन चलाना सीखना अनिवार्य है। अगर शिक्षक वाहन चलाने जानेंगे तो वह अपने समय पर विद्यालय पहुंच सकेंगे। उल्लेखनीय हो कि केके पाठक के भागलपुर आने की चर्चा दो दिन से चल रही थी। जिसको लेकर सभी विद्यालय के प्रभारी ने अपने विद्यालय को साफ स्वच्छ और रंग रोगन से तैयार कर रखा है। साथ ही कागजी प्रक्रिया को भी मजबूत कर रखा है। गौरतलब हो कि केके पाठक के भागलपुर आने के चलते भागलपुर जिला अंतर्गत शिक्षा विभाग के कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा