खुदाई खिदमतगार की बैठक, अब्दुल गफ्फार खान की पुण्य पर होंगे कार्यक्रम
भागलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। गांधी शांति प्रतिष्ठान केद्र काजवली चक भागलपुर में मंगलवार को खुदाई खिदमतगार की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्य तिथि के अवसर पर कार्यक्रम 20 जनवरी को बीते वर्ष की भांति आयोजित किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संयोजक मो शहबाज ने कहा कि भारत रत्न अब्दुल गफ्फार खान अखण्ड भारत के पैरोकार थे। उन्होंने अपना अधिकांश जीवन जेल जीवन व्यतीत किया है। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी और सपूतों को भारत में बराबर याद किया जाता है।
बैठक में प्रकाश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष गांधी शांति प्रतिष्ठान भागलपुर, मो शमीम, बासुदेव भाई, संजय, तकी अहमद जावेद, ऐनुलहुद उर्फ लड्डू भाई, अरविंद रमा, इत्यादि ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा