खनन विभाग ने अवैध पत्थर लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा, 1.23 लाख का लगाया दंड

 


अररिया 20 जनवरी(हि.एस.)। अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की कार्रवाई के क्रम में मंगलवार को जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र में खनन विभाग की ओर से अवैध बालू मिट्टी के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध छापेमारी कि गई। छापेमारी में अवैध पत्थर लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया।

खान निरीक्षक के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पकड़ गए ट्रैक्टर को बैरगाछी थाना परिसर में सुरक्षा को लेकर रखा गया। खनन विभाग की ओर से 1.23 लाख रूपये का ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ आर्थिक दंड लगाया गया है।

उल्लेखनीय हो कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध की गई कार्रवाई में 101 वाहन जब्त, 06 प्राथमिकी दर्ज एवं दण्ड से 142.77 लाख रूपये की वसूली की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर