कोटवा सरेह से बोरे में मिला किशोरी का शव
प्रेम प्रसंग से घटना के जुड़े होने की आशंका,जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी चंपारण, 18 जनवरी (हि.स.)।जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा सरेह से पुलिस ने एक बोरे में बंधा किशोरी का शव बरामद किया है। जिसकी पहचान के बाद बताया गया है कि वह बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत के बरकुरवा गांव की 15 वर्षीय लड़की है ।उसकी संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है,अलबत्ता जांच के बाद ही पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट होगी।
घटना की सूचना मिलते ही कोटवा पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति को संदेह के आधार पर थाने लाकर कुछ देर तक पूछताछ की गई , पूछताछ में कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आने पर उसे छोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस रहस्यमय हत्या के कई एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस किशोरी की मां और पिता दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पुलिस परिवारिक पृष्ठभूमि, प्रेम प्रसंग, कॉल डिटेल्स और घटनाक्रम से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, हालांकि पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले साक्ष्यों के आधार पर जांच पूरी करने की बात कह रही है।
थानाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि किशोरी की मौत के बाद उसके परिवार वालों द्वारा साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को कोटवा चवर इलाके में ले जाकर फेंक दिया गया था। उन्होंने कहा कि मामले के सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार