कोचिंग एवं लॉज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी की सौंपा ज्ञापन

 


भागलपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने कोचिंग एवं लॉज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पाण्डेय, जिला संयोजक रोहित राज और नगर मंत्री गौतम साहू शामिल थे। एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिस तरह दिल्ली की घटना घटित हुई वह दुखद है। ऐसी घटना भागलपुर में घटित ना हो इस चिंता को लेकर आज जिलाअधिकारी के समक्ष अपनी बातों को रखा और उन्होंने आश्वासन दिया कि अविलंब इस पर जांच की जाएगी और उचित दिशा निर्देश देकर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी