केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने नवगछिया स्टेशन पर किया कंबल वितरण
Jan 18, 2024, 18:47 IST
भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने स्वर्गीय मंजू देवी खेतान एवं स्वर्गीय कुसुम देवी खेतान की पुण्य स्मृति में गुरुवार को नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरपीएफ पोस्ट में सफाई कर्मी, कुली, मोची एवं जरूरतमंद पुरुष और महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया ।
इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, एसडीपीओ नवगछिया ओमप्रकाश अरुण एवं बेनेली स्टेट भागलपुर के मालिक सह तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्ति प्रोफेसर बालानंद सिन्हा, नारायणपुर के संजू लोहिया के साथ-साथ श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के अध्यक्ष रवि सर्राफ सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा