कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

 


भागलपुर, 02 नवंबर (हि.स.)। बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत की अध्यक्षता में गुरुवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में 20 सूत्री की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम कार्यालय समिति एवं जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जिला परामर्श दात्री समिति के द्वारा बैठक आहूत की गई।

बैठक में मंत्री ने विभिन्न विभागों से संबंधित सभी अधिकारियों से कार्य के बारे में चर्चा की। मंत्री द्वारा रुके हुए कार्यों को जल्द प्रारंभ कर संपादित करने का निर्देश दिया गया। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के अलावा इस बैठक में विधायक, सांसद, मेयर, जिलाधिकारी और विभिन्न विभागों से संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा