कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में हुए शामिल

 




भागलपुर, 21 मार्च (हि.स.)। बिहार के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सीनेट के बजट को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया। विश्वविद्यालय के लिए यह पहला मौका था जब कुलाधिपति सीनेट की बैठक में शिरकत किए। राज्यपाल के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल के द्वारा कुलाधिपति का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। उसके बाद कुलगीत और स्वागत गान से इस बैठक की शुरुआत हुई।

सीनेट में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 6.73 अरब के बजट पर वार्ता के लिए यह बैठक रखी गई थी। यह बैठक टीएमबीयू अंतर्गत सुंदरवती महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई। बैठक के दौरान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार के अलावा सभी सीनेट के सदस्य मौजूद थे। वही सीनेट के बैठक के बाद कल कुलाधिपति कुप्पा घाट आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने साधु संतों से मिलकर कई बिंदुओं पर बातचीत की। उधर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा