कुपोषण भागने में मिल का पत्थर साबित होगा पोषण मेला: ज्योति
नरहट , 22 मार्च (हि. स.)। बाल विकास परियोजना की नरहट के चन्देलबाग में पोषण मेले का आयोजन कर कुपोषण मिटाने का संदेश दिया गया ।नरहट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा की देख- रेख में मेले का आयोजन किया गया।महिला पर्यवेक्षाका माधवी कुमारी तथा पूनम कुमारी की देखरेख में प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत की सेवाओं ने पोषण मिले का आयोजन कर कुपोषण मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
नरहट के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा ने दीप जलाकर पोषण मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि पोषण मेला समाज से कुपोषण भागने में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस कार्य के लिए परियोजना की पर्यवेक्षकों तथा सेवाकाओं को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार सक्रिय बनकर समाज का कोढ़ रूपी कुपोषण को भगाकर दम ले ।उन्होंने कहा कि सजगता से ही कुपोषण की खात्मा संभव है ।जिसके लिए प्रयास की जरूरत है ।
सेवकाओं को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा ने कहा कि हमारी एक-एक सेविकाएं, पर्यवेक्षिकाएं कुपोषण भगाने के लिए सजकता से कम कर रही है। ग्रामीणों के बीच प्रचार - प्रसार भी किया जा रहा है ।जिस कारण निश्चित तौर पर कुपोषण की दर में कमी आई है। एक समय ऐसा आएगा जब कुपोषण पर काबू पा लिया जाएगा ।
प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत सेविकाओं द्वारा पोषण मेले में हिस्सा लेकर कुपोषण भागने के तरकीबों की जानकारी प्राप्त कर आम नागरिकों को देने के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अरविंद कुमार ,नीरज कुमार , आर्यन कुमार आदि ने भी बेहतर योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा