किसानों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी

 


नवादा,27 अक्टूबर(हि. स.)। कृषि को बढ़ावा देने तथा कम लागत में अधिक पैदावार का गुर सीखाने के उद्देश्य से राज्य सरकार एवं कृषि विभाग के निर्देश पर कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,राजद अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव,लालपुर के मुखिया प्रतिनिधि बिनोद यादव एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण शम्भू ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर किसान समन्वयक बबलू कुमार,शशिभूषण कुमार आनंद,अनिल कुमार,नीरज कुमार,मनीष कुमार पांडेय,अविनाश कुमार आदि ने किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं इसके सफल क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील किया। वहीं किसानों को अनुदानित दर पर विभाग द्वारा दी जाने वाली बीज एवं कृषि यंत्रों के भी बारे में बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रविकांत चौबे ने किसानों को रबी खेती के बारे में जानकारी दी।

बीएओ ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर किसान सलाहकार सचिन कुमार,सुभाष चौधरी,कृष्ण नन्दन प्रसाद आदि मौजूद थे। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न गांव में भी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा