किरायदारों और प्रशासन के अनुरोध पर दुकान का खुला ताला

 




भागलपुर, 05 मई (हि.स.)। शहर के हृदय स्थल शाह मार्केट स्थित मशनरी लेन में अदद पांच दुकानदारों को वक्फ स्टेट 159 के नियम और प्रावधानों को पूरा करने के सवाल पर दुकानदारों द्वारा वक्फ स्टेट 159 शाह मार्केट के मोतवल्ली पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों पर विराम लग चुका है।

दुकानदार और प्रशासन के अनुरोध पर फिलहाल दुकानों का ताला खोल दिया गया है। दुकानदारों ने वक्फ स्टेट 159 के नियम और प्रावधानों को फॉलो करने के लिए मोतवल्ली से समय मांगा है। शनिवार की रात को शाह मार्केट मशीनरी लेन में पांच दुकानों पर मोतवल्ली वक्फ स्टेट 159 शाह मार्केट द्वारा कार्रवाई करते हुए दुकानों में तालाबंदी की गई थी।

इस बाबत मोतवल्ली सैयद शाह आलम फकरे हसन ने बताया कि उक्त पांचों दुकानदारों के पूर्वजों (गार्जियन) के नाम से दुकान किराये पर दी गई थी। जिनका अब देहावसान हो चुका है। ऐसी स्थिति में वक्फ स्टेट 159 के तहत नियम और प्रावधान है कि ऐसे दुकानदार, जो अपने पूर्वजों के किराये की दुकान को किराये पर लेना चाहते हैं, वे अपने पूर्वजों या गार्जियन से एनओसी यानी की अनापत्ति पत्र लाकर दें और अपने नाम से नया एग्रीमेंट वक्फ स्टेट 159 के मोतवल्ली के समक्ष करा लें।

उन्होंने कहा कि ऐसे प्रावधान और नियम के तहत दुकानदार जब चाहें तब आकर दुकान ले सकते हैं। इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ अधिनियम का विरोध करने वालों को शाह मार्केट में किसी भी सूरत में दुकानें नहीं दी जाएगी।

मोतवल्ली ने बताया कि विवाद की वजह यह है कि वर्षों गुजर जाने के बाद भी दुकानदारों द्वारा न तो एनओसी दिया गया और ना ही नया किरायादार बनने के लिए नया एग्रीमेंट कराया गया। उन्होंने कहा कि बस इतनी छोटी सी बात को लेकर दुकानदारों द्वारा निर्विवाद को बड़ा विवाद बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि शाह मार्केट में जितने भी दुकानदार हैं, उनका वह हमेशा एक परिवार की तरह ख्याल रखते हैं और उनके ऐसे ही नेक ख्यालात और व्यवहार के बदौलत भारत सरकार द्वारा 2018 में पूरे बिहार से इकलौते वक्फ स्टेट 159 शाह मार्केट को वक्फ एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा गया है।

उन्होंने बताया कि इस वक्फ से सैकड़ों जरूरत मंद लोगों की रोजाना सहायता भी की जाती है। मोतवल्ली सैयद शाह आलम फकरे हसन ने बताया कि वक्फ स्टेट 159 के नियम व प्रावधानों को पूरा कर इकरारनामा बनाने के लिए दुकानदारों द्वारा एक सप्ताह का समय मांगने और प्रशासनिक अनुरोध पर उक्त पांचो दुकानदारों का ताला खोल दिया गया है। बहरहाल किराएदार और मकान मालिक (मोतवल्ली) के बीच अब कोई मनमुटाव नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द