कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का जनसंपर्क अभियान

 




भागलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने बुधवार को पीरपैंती प्रखण्ड के दियरा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान चलाया। इसकी शुरूआत अनादिपुर से हुई तत्पश्चात् काशरी होते हुए बटेश्वर स्थान पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना किया। इसके बाद श्री शर्मा ओरियप चौक, नन्दगोला, एकडरा, किशनदासपुर, बरोहिया, सुब्बा टोला, बुद्धचक, एकचारी दियारा, मोहनपुर, खवासपुर चौक, अढनियां रामनगर, गोविन्दपुर, बाखरपुर, बाबूपुर इत्यादि जगहों के मतदाताओं से मुलाकात की।

शर्मा ने कहा कि पीरपैंती जैसे समृद्ध क्षेत्र के विकास की आपार संभावनाएं है, लेकिन सक्षम जनप्रतिनिधि के आभाव में क्षेत्र का अपेक्षित विकास नही हो पाया। आप मुझे संसद भेजें, मैं इस क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना के साथ-साथ बाढ़ जैसी विभीषिका से प्रभावित कटाव पीड़ितों के स्थाई पुर्नवास की व्यवस्था के साथ यहाँ के विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करूंगा। इस जनसम्पर्क अभियान में उनके साथ पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलाश पासवान, राजद नेता तिरूपतिनाथ यादव, सुदर्शन पासवान, त्रिपुरारी यादव इत्यादि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा