कमिशनर-डीएम ने कांवरिया विश्राम स्थल सहित अन्य स्थल का किया निरीक्षण
भागलपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज श्रावणी मेला के पांचवे दिन शुक्रवार को भागलपुर कमीशनर दिनेश कुमार ने जिला पदाधिकारी के साथ धांधी बेलारी पंचायत में अवस्थित कांवरिया रैंन सेंटर, कांवरिया विश्राम स्थल, स्वास्थ्य शिविर, कांवरिया पथ सहित अन्य सुविधा को लेकर स्थल निरीक्षण करते हुए वहां का जायजा लिया।
इस दौरान बाहर से आनेवाले कांवरियों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कमिशन एवं डीएम ने बताया कि श्रावणी मेला में कांवरियों को जो सुविधा दी गई है। उसके लिए आज निरीक्षण किया गया। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कांवरियों को और बेहतर सुविधा देने के लिए कांवरियों से भी फीड बैक लिया गया।
कांवरियों ने अच्छी व्यवस्था की बात कही है। कांवरियों को और बेहतर सुविधा देने के लिए विचार किया जा रहा है। इस दौरान जिला और प्रखण्ड के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी