औद्योगिक हड़ताल के समर्थन में मजदूरों ने निकाला जुलूस, किया प्रदर्शन
भागलपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मोदी सरकार की गारंटियों के झूठ-फरेब और मजदूरों-किसानों के हितों पर 10 वर्षों के कुठाराघात के खिलाफ शुक्रवार को देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। यह जुलूस ऐक्टू, एटक, सीटू, सेवा, इंटक आदि द्वारा भागलपुर जिला मुख्यालय की सड़कों पर संयुक्त रूप से निकाला गया।
मजदूर-किसान और देश विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में नारे बुलंद करते हुए एवं झंडे-बैनर और डिमांड कार्डों से लैश होकर प्रदर्शन करते हुए मजदूरों ने जुलूस की शुरुआत स्थानीय स्टेशन परिसर से की। मुख्यबाजार, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, बड़ी पोस्टऑफिस व कचहरी चौक के रास्ते वकालतखाना होते हुए यह जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।
जुलूस का नेतृत्व ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, सीटू के जिला सचिव दशरथ प्रसाद, एटक के जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर गुप्ता, सेवाने की।
जिला अध्यक्ष उजरा बानो, इंटक के जिला अध्यक्ष रवि कुमार, एआईकेएस जिला सचिव उपेंद्र यादव, एआईकेएम के चंचल पंडित व बीआरकेएस के गोपाल राय ने संयुक्त रुप से की।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा