ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल धारकों को मिला मोबाइल
Nov 29, 2024, 15:51 IST
भागलपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चोरी और खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाकर मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है।
भागलपुर पुलिस ने साल 2023 से अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी और खोये हुए करोड़ों रूपये के मोबाइल फोन उसके वास्तविक मोबाइल धारक को वापस लौटा चुकी है। शुक्रवार को भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने 35 लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन वापस किए। फोन वापस मिलने से लोगों के चेहरे खिल उठे और भागलपुर पुलिस को उन्होंने धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर