ऑटो और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर, दो लोग घायल

 




भागलपुर, 05 मई (हि.स.)। जिले के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के नौलखा के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार को एंबुलेंस और ऑटो में टक्कर हो गयी। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब यात्री से भरा ऑटो भागलपुर स्टेशन से सबौर की ओर जा रही थी। इसी दौरान नौलखा के समीप तेज रफ्तार एंबुलेंस ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

इस टक्कर में ऑटो का आधा हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है और एंबुलेंस भी क्षत्रिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में ऑटो पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। मायागंज अस्पताल में घायलों का बयान भी दर्ज किया जा रहा है। एंबुलेंस कहां का है। यह पता नहीं चल पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा