एसएसबी बल मुख्यालय डीआईजी ने 56वीं बटालियन का लिया जायजा
अररिया 15 जनवरी(हि.स.)।एसएसबी बल मुख्यालय नई दिल्ली में उप महानिरीक्षक पद पर तैनात आईपीएस सुदीप्त दास ने गुरुवार को एसएसबी 56 वीं बटालियन मुख्यालय बथनाहा पहुंचे,जहां बटालियन के कमांडेंट आईपीएस शाश्वत कुमार ने डीआईजी सुदीप्त दास का शॉल और पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।बटालियन मुख्यालय पहुंचने पर उन्हें जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
तत्पश्चात उप-महानिरीक्षक सुदीप्त दास द्वारा वाहिनी मुख्यालय परिसर में महिला आवास,मेस,जवान आवास, मेस,शहीद सरोवर,श्वान दस्ता आवास एवं शस्त्रागार का जायजा लिया गया।मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया और संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण किया।डीआईजी दास ने सीमा चौकी पथरदेवा का भ्रमण के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 186पीपी75 का भी जायजा लिया।उनके द्वारा जोगबनी स्थित बीसीपी गेट जोगबनी का भ्रमण किया गया,जिसमें नेपाल एपीएफ के अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित किया।
जोगबनी आईसीपी गेट का भी निरीक्षण किया गया।उनके साथ उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) विवेक कुमार माथुर,कमांडेंट शाश्वत कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार,उप कमांडेंट मदन मोहन भट्ट और संयुक्त अस्पताल बथनाहा एवं 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के अन्य अधिकारीगण,बल और कार्मिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर