एसएम कॉलेज में एनएसएस का हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

 


भागलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बैनर तले सोमवार को एसएम कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं से अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की गई। एनएसएस वोलेंटियर्स ने छोटी खंजरपुर स्थित मकबरी मोहल्ला स्थित सभी घरों में तिरंगा वितरित किया।

मौके पर मकबरी मोहल्ले वासियों से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील छात्राओं ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित टीएमबीयू के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने एनएसएस स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम के द्वारा जनमानस में प्रेरणा उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि भारत को आजादी अंग्रेजी हुकूमत से काफी लंबे संघर्ष के बाद मिला था। तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है।

डॉ दिनकर ने कहा कि अपने राष्ट्र ध्वज के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखना और लोगों को जागृत करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य भी है। इसके साथ अंतरराष्ट्रीय यूथ दिवस के उपलक्ष्य में इंटेंसिफाइड कैंपेन के तहत एड्स जागरुकता विशेष अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वक्ताओं ने एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर द्वय डॉ हिमांशु शेखर और डॉ पृथा बसु ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान छात्राओं से सेल्फी विथ तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई। मौके पर मकबरी मोहल्ले में तिरंगा मार्च भी निकाला गया। मार्च में शामिल सभी छात्राओं के हाथों में तिरंगे थे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चन्द्र प्रकाश सिंह