एमजीसीयू में शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र

 


पूर्वी चंपारण,09 जुलाई(हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत रुद्राभिषेक पूजन और हवन के साथ मगलवार काे हुई। कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में गांधी भवन परिसर उक्त आयोजन किया गया।मौके पर कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के पूर्व इस आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा के साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता बढेगी।

उन्होने आध्यात्मिक कल्याण के बीच संतुलन बनाए रखने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भगवान शिव को समर्पित रुद्राभिषेक पूजन में पवित्र पदार्थों की अर्पण की गई, उसके बाद हवन हुआ, जिसमें पवित्र अग्नि में आहुति दी गई। इस अनुष्ठान से न केवल पर्यावरण शुद्ध होगा बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी बढावा मिलेगा। वही प्रो. प्रसून दत्त ने नए सत्र के उत्कृष्ट होने के प्रति आशा व्यक्त करते कहा कि एक समृद्ध शैक्षणिक वर्ष की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो सीखने और विकास से भरा होगा। हमारा लक्ष्य हमारे छात्रों के लिए एक समर्थन और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करना है, ताकि वे अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।

केविवि के जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने कहा इस नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत एक नवीनीकरण और संभावनाओं का समय है। हम एक ऐसा वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो बौद्धिक और व्यक्तिगत विकास को पोषित करे। मौके पर संकाय सदस्यों, प्रशासनिक कर्मचारियों, और छात्रों ने इस आध्यात्मिक आयोजन में विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति और सफलता के लिए प्रार्थना की। प्रो. सुनील श्रीवास्तव, प्रो. शिरीष मिश्रा, प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी, प्रो. बिमलेश सिंह, डॉ. अंजनी श्रीवास्तव, डॉ. श्याम झा, और डॉ. संतोष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / चंदा कुमारी