एमआईएम ने लगाया नि:शुल्क जांच शिविर
भागलपुर, 05 नवंबर (हि.स.)। बदलते मौसम के मिजाज के साथ तरह तरह की बढ़ती मौसमी बीमारी को देखते हुए रविवार को एमआईएम के प्रदेश सचिव संजीव सुमन के दिशा निर्देश पर एमआईएम छात्र संगठन अध्यक्ष नवेद आरफी और नोमान शोहरत द्वारा इस्लामपुर शाहजंगी मे निशुल्क फूल बॉडी चेकप शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा आधुनिक जापानी मशीनों के माध्यम से निशुल्क 100 से ज्यादा लोगों के पूरे शरीर की जाँच की गई। जिससे लाभान्वित होकर जनता ने खुशी जाहिर की।
मौके पर एमआइएम प्रदेश सचिव संजीव सुमन, कलामउद्दीन, जिला संयोजक साहिन शाहिद, युवा संयोजक सय्यद फैज़ान, युवा सह संयोजक ज़ोहर शहीद, प्रवक्ता शम्स तबरेज़ रहमानी, छात्र नेता नवेद आरफी, नोमान शोहरत, नाथनगर विधानसभा अध्यक्ष ग़ुलाम अशरफ, दाऊद आज़ाद, संतोष यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /चंदा