एबीवीपी ने मकर संक्रांति पर स्कूली बच्चों के बीच बांटा लाई व तिलकुट

 


पूर्वी चंपारण,15 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरेराज इकाई द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी में मकर संक्रांति के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों के बीच लाई और तिलकुट का वितरण कर त्योहार की खुशियां साझा कीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन मोहन शास्त्री की अहम उपस्थिति रही, जिनकी देखरेख में बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री दीपक कुमार आशू पांडे अध्यक्ष राजन कुमार और सचिव रमन सिंह ने किया।

मौके पर उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा के साथ-साथ कृष्णा सिंह, कृष्णा ठाकुर और अर्जुन मिश्रा उज्ज्वल मिश्रा सहित परिषद के कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थी परिषद के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में अपनी सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ती है। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि साप्ताहिक कार्यक्रम के जरिए उनका उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार