एबीवीपी द्वारा टीएनबी कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता आयोजित
भागलपुर, 27 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा टीएनबी महाविद्यालय में सोमवार को चतुर्थ मासिक क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, हिंदी विभाग के प्रोफेसर नगर उपाध्यक्ष डॉ देवाशीष कुमार, परिषद के बीएनबी कॉलेज अध्यक्ष अंकित राज, नगर मंत्री गौतम साहू, प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, जिला संयोजक रोहित राज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कोमल शर्मा और कुणाल पांडे उपस्थित थे।
इस दौरान नगर मंत्री गौतम साहू और कॉलेज अध्यक्ष अंकित राज ने बताया कि चतुर्थ मासिक क्विज प्रतियोगिता में टॉप टेन प्रतिभागी को मेडल से और प्रथम स्थान रहे आशीष, राजकुमार, अंगद, विकास, द्वितीय स्थान पर रहे कुमार सौरभ, राहुल, रविशंकर, तृतीय स्थान रहे पार्थ सारथी और अंशिका, सभी प्रतिभागी को प्राइज एवं मेडल से सम्मानित किया गया। मंच संचालन इकाई के देव सूरज ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्विज प्रभारी सनी चौधरी, राहुल राज, अमन राय,अजय, सौरभ शर्मा, कोमल शर्मा, सृष्टि भारती, नीरज, खुशबू, आदि कार्यकर्ता सहयोग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द