एनटीपीसी कहलगांव में मनाया गया 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

 




भागलपुर, 05 मार्च (हि.स.)। कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर प्रशासनिक भवन परिसर में अजय शर्मा परियोजना प्रमुख द्वारा मंगलवार को सुरक्षा ध्वज फहराया गया। सुरक्षा ध्वज फहराने के बाद उपस्थित एनटीपीसी कर्मचारियों और श्रमिकों ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा में खुद को निवेश करने और नियमों, अधिनियमों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करने के साथ-साथ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आदतों और विश्वासों को विकसित करने की शपथ ली।

परियोजना प्रमुख ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 की थीम ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर एक विशेष व्याख्यान दिया। परियोजना प्रमुख ने कहा कि हमें अपने संबंधित कार्य क्षेत्रों की सुरक्षा अनुपालन के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। हमारा प्रयास प्रयास शून्य दुर्घटनाओं को प्राप्त करना है। उन्होंने सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुरक्षा नियमों के अनुपालन पर विशेष जोर दिया तथा दुर्घटनाओं को देश की अर्थव्यवस्था के लिए घातक बताते हुए कहा कि दुर्घटनाएं समाज, परिवार एवं विशेषकर लोगों के हित के लिए हानिकारक होती हैं। परियोजना प्रमुख ने दुर्घटनाएं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने की अपील की। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुई।

परियोजना प्रमुख ने सुरक्षा माह नवंबर और राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान एनटीपीसी कर्मचारियों, दीप्तिनगर की महिलाओं, कार्य एजेंसियों और स्कूली बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न सुरक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं के सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। शैफाली शर्मा अध्यक्षा सृष्टि समाज, बी राजेंद्र कुमार महाप्रबंधक ओ एंड एम, एच आर मलिक महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन, प्रभात रंजन बारिक महाप्रबंधक मैंटेनेंस, राजेश गुप्ता महाप्रबंधक ऐश डाइक प्रबंधन, घोष दस्तीदार महाप्रबंधक टी एस, राकेश चौहान महाप्रबंधक एफ़जीडी, मनीष कुमार सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ ने पुरस्कार देकर सुरक्षा जागरूकता पहल को प्रोत्साहित किया और सभी से इसे अपने दैनिक जीवन में इसे लागू करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा