एनटीपीसी कहलगाँव में लगाया गया नि:शुल्क नेत्र शिविर

 


भागलपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के एनटीपीसी लिमिटेड कहलगाँव सुपर थर्मल पावर स्टेशन में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत जीवन ज्योति चिकित्सालय एवं सृष्टि समाज के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नारायण प्रकाश शाहर प्रमुख परियोजना एवं वी. बिन्दु अध्यक्षा सृष्टि समाज ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने सृष्टि समाज, एनटीपीसी चिकित्सालय एवं नेत्र शिविर मे लगे सभी को परियोजना के आसपास के गॉवों को मोतियाबिंद मुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया।

उल्लेखनीय हो कि नैगम सामाजिक दायित्व के तहत प्रत्येक वर्ष नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में इस वर्ष परियोजना प्रभावित इलाकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आये कुल 856 मोतियाबिंद के रोगियों ने अपना निबंधन करवाया। जिसमें 584 लोगों को मोतिया बिन्द ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। जीवन ज्योति चिकित्सालय के डॉ विनोद कोलहटकर, नेत्र चिकित्सक एव डीबी आई फाउंडेशन कोलकता एवं उनके दल द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसमें एनटीपीसी के सभी चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ साथ सृष्टि समाज ने अपना सेवा योगदान दिया। इस नेत्र शिविर में सभी रोगियों को आई.ओ.एल प्रदान की जा रही है। सृष्टि समाज द्वारा शिविर में आये सभी रोगी एवं उनके सहयोगियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया।

नेत्र शिविर के समापन समारोह में सभी रोगियों को मुफ्त चश्मा, आवश्यक दवाई के साथ साथ कम्बल वितरित की जाएगी। इस अवसर पर अजय शर्मा महाप्रबंधक ओ.एंड एम., राकेश चौहान महाप्रबंधक एफ़जीडी, राजेश गुप्ता महाप्रबंधक एस डाइक मेनेजमेंट, चंद्रसिस घोषदस्तीदार जीएम तकनीकी सेवाएँ, दीपक कुमार गुप्ता जीएम टीएडी, प्रभात रंजन बारीक महाप्रबंधकगण मैंटेनेंस, हफीजुर रहमान मल्लिक जीएम ईंधन प्रबंधन, डॉ॰ सुष्मिता सिंह सीएमओ जीवन ज्योति अस्पताल, अजय प्रसाद उप महाप्रबंधक मानव संसाधन के साथ साथ सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन के प्रतिनिधिगण, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा