एनएसएस ने एकता, शपथएवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित
भागलपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले
राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा
योजना क्षेत्रीय निदेशालय से प्राप्त पत्र के आलोक में राष्ट्रीय एकता शपथ का
आयोजन किया गया। इसी अवसर पर हुए कार्यक्रम में आगामी जनवरी 2025 में स्टूडेंट फॉर
डेवलपमेंट मंच द्वारा होने वाले राष्ट्रीय पर्यावरणीय संसद के लिए चयन का आयोजन
किया गया। इस चयन के लिए भाषण प्रतियोगिता का विषय पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान
में युवाओं की भूमिका रखा गया था। इस भाषण प्रतियोगिता में 150 से अधिक छात्र
छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 30 छात्र छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें से
सर्वश्रेष्ठ 10 स्वयंसेवक का चयन करके राज्य स्तर के लिए प्रेषित किया जाएगा।
इस
भाषण प्रतियोगिता से पूर्व दीप प्रज्वलन, कुल गीत, स्वागत
एवं स्वागत भाषण के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए अध्यक्ष छात्र कल्याण ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और
दर्शन से सीख लेने की आवश्यकता है और उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता के संकल्प
को मजबूत किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ श्वेता
पाठक टी एन बी कॉलेज, डॉ सुमन कुमार टी एन बी कॉलेज एवं डॉ दिव्यानंद पीजी हिंदी
विभाग ने किया।
स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डॉ राहुल कुमार
ने कहा कि मैं के स्थान पर हम की भावना को मजबूत करने से बंधुता का विकास होगा और
बंधुत्व से ही एकत्व की स्थापना होगी। मौके पर अशोक कुमार पांडे, डॉ हिमांशु शेखर,
डॉ सलील कुमार सिंह आदि कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर