एड्स नियंत्रण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

 


भागलपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। दो विहार गर्ल्स बटालियन के विभिन्न कॉलेजों के बालिका सीनियर विंग के कैडेटों ने एनसीसी ग्रुप भागलपुर के दिशा निर्देशानुसार एवं ज़िला प्रशासन द्वारा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति से प्राप्त निर्देशों के तत्वाधान में मंगलवार को एड्स नियंत्रण जागरूकता रैली निकाली, जिसकी नेतृत्व स्वयं कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक ने की।

एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए युवाओं एवं आम जनमानस को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न ओजस्वी एवं ज्ञानवर्धक नारों के साथ उक्त रैली दो बिहार गर्ल्स बटालियन सैंडिस कंपाउंड से निकलकर समाहरणालय, तिलकामांझी चौक, पुलिस लाइन इत्यादि प्रमुख स्थानों से गुज़रते हुए वापस यूनिट के प्रांगण में एक विशेष परिचर्चा और कमान अधिकारी के उद्बोधन के साथ समाप्त की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर