एडीएम ने किया राजस्व शाखा का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

 


नवादा 8 फरवरी(हि. स.)। नवादा के अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को राजस्व शाखा का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिए । आजाद ने विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के अंचलों से सही तरीके से राजस्व वसूली नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अंचल अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राजस्व की वसूली सरकार की प्राथमिकता है।राजस्व के बिना सही तरीके से विकास संभव नहीं है। इसके लिए सभी अधिकारी राजस्व वसूली पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि जिले के राजस्व वसूली के सभी स्रोतों को दुरुस्त किया जाएगा। ताकि सरकार के खाते में वसूली की एक आकर्षक राशि भेजी जा सके ।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को टास्क देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से काम करें ।तभी बेहतर राजस्व वसूली संभव हो सकता है। अपर समाहर्ता ने जिले के सभी राजस्व स्रोतों का निरीक्षण कर इसे ठीक करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा