एडिशनल डायरेक्टर जनरल ने एडवांस लीडरशिप कैम्प का किया निरीक्षण
भागलपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। एनसीसी ग्रुप भागलपुर के अधीन दो विहार गर्ल्स बटालियन भागलपुर द्वारा किए जा रहे एडवांस लीडरशिप कैंप के ग्यारहवें दिन सोमवार को एनसीसी बिहार एवं झारखण्ड निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल ए एस बजाज द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने एनसीसी के चुनिंदा कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात कैंप डायरेक्टर ब्रिगेडियर संदीप चोपरा, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप भागलपुर तथा कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश कुमार ने एडवांस लीडरशिप कैम्प के बारे में विस्तार से प्रजेंटेशन दिया। उसके बाद ओटीसी बरौनी कैम्प प्रांगण के अंदर विभिन्न सुविधाओं का तथा मूलभूत आवश्यकताओं के सुधार के लिए एक विस्तृत प्रजेंटेशन कर्नल सत्यनारायण बी, कमान अधिकारी 17 बिहार बटालियन सहरसा द्वारा दिया गया।
जनरल बजाज ने एनसीसी कैडेटों से उनके लंच के दौरान उनके बीच ही खाना खाया तथा सभी कैडेटों से वार्तालाप करके उनके रहने और खाने की व्यवस्थाओं पर विधिवत जानकारी ली। उल्लेखनीय हो कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि मेजर जनरल ए एस बजाज ने स्वयं ही एसएसबी के दौरान होने वाले इंटरव्यू से संबंधित विभिन्न तकनीकों की जानकारी 2 घंटे तक से ज़्यादा समय तक विस्तृत क्लास लेकर एनसीसी के कैडेटों को दी।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर