एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीत

 


गोपालगंज, 12 अगस्त (हि.स.)। देश की सीमा पर सैनिक अपनी जान की बाजी लगाकर शरहद की रक्षा करते हैं, जिनकी वजह से हम चैन की नींद सो पाते हैं। यह बात एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मो. मकसूद आलम ने कही। साथ ही कहा कि इनका सम्मान करना सभी भारतीयों का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि सिपाही देश की सेवा में अपनी जान की कुर्बानी देते हैं। हमारा फर्ज बनता है कि शहीदों के परिवारों और उसके आश्रितों की सहायता के लिए हमें भी बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। डीएम ने कहा कि गोपालगंज के नागरिकों की हमेशा राष्ट्रीय एवं सामाजिक हित के लिए लड़ी गयी लड़ाई में भागीदारी रही है, चाहे वो स्वतंत्रता की लड़ाई हो, नारी शिक्षा आंदोलन हो या फिर बनकटा के बाबू गंगा विष्णु राय एवं बाबू सुन्दर लाल के नेतृत्व में कर का भुगतान नहीं करने 1930 का निषेध हो। सन 1935 में पंडित भोपाल पांडेय ने स्वतंत्रता की लड़ाई में अपने प्राण की आहुति दे दी। गोपालगंज के नागरिक उन स्वतंत्रता सेनानियों के ऋणी हैं, जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शहीदों के परिवारों और उनके आश्रितों के सहायता के लिए सहयोग करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाया।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ प्रांजल, जिला कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार, मनकेश्वर कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, सदर बीडीओ जितेंद्र सिंह, पत्रकार त्रिलोकी श्रीवास्तव, अखिलानंद मिश्र, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra / चन्द्र प्रकाश सिंह