उपेंद्र शर्मा मेमोरियल क्रिकेट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट, बिड़ला ओपन माइंड्स 5 विकेट से विजयी
भागलपुर, 15 मई (हि.स.)। बिड़ला ओपन माइंडस भागलपुर स्कूल के मैदान में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय उपेंद्र शर्मा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच गुरुवार को बिड़ला ओपन माइंडस स्कूल तथा हैप्पी वैली स्कूल के बीच खेला गया। बिड़ला ओपन माइंडस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। हैप्पी वैली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
आयुष कुमार में 16 रन तथा वैभव ने 14 रनों का योगदन दिया। बिड़ला ओपन माइंडस की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए सुशांत कुमार मुर्मू ने हैट्रिक के सिर 4 विकेट लिए। जबकि ज़ैद कादिर ने 2 विकेट हासिल किए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिड़ला ओपन माइंडस की टीम ने 14 ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। बिड़ला स्कूल की ओर से दिव्यांश ने 22 रन, देव ने 19 और आदित्य ने 18 रन बनाए। मैदान में उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने सबों का हौसला बढ़ाते हुए आगे और अच्छा प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी।
उल्लेखनीय है कि यह टूर्नामेंट विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय उपेंद्र शर्मा की स्मृति में आयोजित किया गया है। टूनामेंट के प्रारम्भ के पहले विद्यालय के प्राचार्य ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा 2 मिनट का मौन भी रखा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने भी उनके श्रद्धांजलि में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 4 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया है। जिनमें 2 सीबीएसई (बिड़ला ओपन माइंडस भागलपुर स्कूल, हैप्पी वैली स्कूल ) तथा 2 आईसीएसई ( होली फॅमिली स्कूल तथा डॉन बोस्को स्कूल) शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर