ई रिक्शा पलटने से नवादा में पांच नवनियुक्त शिक्षक घायल

 


नवादा ,10 फरवरी(हि .स.)। नवादा में ई-रिक्शा पलटने से शनिवार को पांच नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक जख्मी हो गये, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घायलों में एक शिक्षक और चार शिक्षिकाएं शामिल है. सभी जख्मी शिक्षकों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा , जहां सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सिसमा पुल के समीप हुई है, जहां अनियंत्रित ई-रिक्शा पर सवार 05 नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक अपने विद्यालय जा रहे थे. तभी विद्यालय पहुंचने के एक किलोमीटर पूर्व में ही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटना के बाद सभी शिक्षक जख्मी हो गए, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सभी घायल शिक्षक मध्य विद्यालय पचड़ा में कार्यरत हैं. घायलों में नालंदा जिले के बिहारशरीफ निवासी इशिता कुमारी, चंडी निवासी नूपुर कुमारी, करीगांव की प्रियंका कुमार, नवादा के ओरैना निवासी रविरंजन कुमार और जमुई के आलिया बिन जाहिद शामिल हैं.

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा