ई-रिक्शा चालक संघ ने कोडिंग व्यवस्था के विरोध में की बैठक
भागलपुर, 07 जून (हि.स.)। जिला ई रिक्शा चालक संघ के बैनर तले शुक्रवार को भागलपुर के एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ के सचिव रामकुमार झा ने बताया कि बैट्री चालित ई रिक्शा में किसी तरह का कोई परमिट का जरूरत नहीं पड़ती है। जब यदि परमिट की जरूरत ही नहीं है तो फिर कोडिंग किस बात का।
उन्होंने कहा कि यदि कोडिंग व्यवस्था को बंद नहीं कराया जाएगा तो सभी ई रिक्शा चालक सांकेतिक हड़ताल पर बैठ जाएंगे और शहर में आवागमन ठप्प हो जाएगा।
जब ई रिक्शा चालक संघ के सचिव से पूछा गया कि ई रिक्शा में कोडिंग करने को लेकर पैसा लिया जा रहा है तो उन्होंने यह भी कह दिया कि जो अध्यक्ष के नाम पर पैसा ले रहा है वह अध्यक्ष अवैध है। उसको ई रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष नहीं मानता है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा