इंडस स्पॉटिंग क्लब बी की धमाकेदार जीत,आयुष इलेवन को सात विकेट से हराया
अररिया 29 दिसम्बर(हि.स.)।अररिया कालेज स्टेडियम में 35वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग मैच कांसम ट्राफी के आठवें लीग मैच में सोमवार को इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने आयुष इलेवन के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की।
इंडस की इस जीत के सबसे बड़े नायक अमन राज रहे, जिन्होंने पहले गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 25 गेंदों में 83 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को 10.1 ओवर में ही जीत दिला दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयुष इलेवन की शुरुआत सधी हुई रही। फैजल हुसैन के 43 रन और शुभम अग्रवाल के 20 रन ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इंडस स्पोर्टिंग क्लब के गेंदबाजों के आगे मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। पूरी टीम 27.3 ओवरों में 128 रनों पर ऑल-आउट हो गई।
इंडस की ओर से अमन कुमार और श्रवण कुमार ने 3-3 विकेट झटके, जबकि अमन राज ने 2 महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं।
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। सलामी बल्लेबाज अमन राज ने मैदान के चारों ओर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए विपक्षी गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
उन्होंने 332 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 25 गेंदों में 83 रन बनाए। उनका साथ उज्ज्वल कुमार ने 26 रन बनाकर बखूबी निभाया। आयुष इलेवन के गेंदबाज सुदर्शन, मनोज और बदरुज्जमा को 1-1 सफलता तो मिली, लेकिन वे रनों की रफ्तार को नहीं रोक सके।
रोमांचक मुकाबले में गोपाल झा और सुमित आनंद ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी गौरव कुमार ने संभाली। मैच के अंत में मुख्य अतिथि ने अमन राज को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य ओम प्रकाश जयसवाल, नितेश कुमार झा, अनामी शंकर, अश्वनी कुमार , ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर