आम का टिकोला तोड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दर्जन भर लोग जख्मी

 




भागलपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के सरथ गांव में शुक्रवार को आम का टिकोला तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दोनों पक्षों से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि सारथ निवासी हरिहर पासवान के नाती द्वारा आम का टिकोला तोड़ लिया गया था। इसको लेकर आम गाछ का रखवाली कर रहे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोला नारायणपुर निवासी बुंटेली यादव के पुत्र पंकज यादव ने टिकोला तोड़ने वाले बच्चे के साथ मारपीट कर दिया। इसकी सूचना जब बच्चे के परिजन को मिली तो वे लोग भी मौके पर पहुंचे और रखवाली कर रहे युवक के साथ मारपीट करने लगे। इसकी सूचना जब युवक के परिजन को मिला तो वे लोग हरिहर पासवान के घर पर पहुंच गए। फिर दोनों तरफ से कहा सुनी होने लगा। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे, जिसमें दोनों तरफ से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।

घायलों में एक पक्ष से हरिहर पासवान के पुत्र चंदन पासवान, कुंदन पासवान संजय पासवान, पुत्री सुनीता कुमारी, वहीं दूसरे पक्ष के बुटेली यादव, उनके पुत्र पंकज यादव, लालू यादव, राजकुमार यादव शामिल है। सभी घायल को इलाज के लिए जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेजा गया। मामूली रूप से जख्मी का उपचार करने घर भेज दिया गया। इसको लेकर एक पक्ष से जगदीशपुर थाना में आवेदन दिया गया तो दूसरे पक्ष से गोराडीह थाना में आवेदन दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा