आभूषण व्यवसायी का फायरिंग करते वीडियो वायरल, छानबीन में जुटी पुलिस

 




भागलपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। भागलपुर लोजपा नेता के भाई आभूषण व्यवसायी हर्ष का फायरिंग करते हुए वीडियो काफी चर्चा में है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जोगसर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में लोजपा नेता के भाई दोनाली राइफल से फायरिंग करते साफ तौर पर दिख रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

हर्ष फायरिंग मामले में भागलपुर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधी चाहे किसी भी मांद में घुसा हो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि हर्ष फायरिंग अपराधिक घटना को प्रूफ करता है। एसएसपी ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित है। फायरिंग एक आपराधिक मामला है। वहीं हर्ष फायरिंग मामले में आभूषण व्यवसायी और लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मिलने गए। उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने राम मंदिर निर्माण के समय यह फायरिंग की थी। इसमें जो भी विधि संवत कार्रवाई होगी उसे किया जाए। उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा