आभूषण दुकान से 10 लाख के गहने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

 


भागलपुर, 07 नवंबर (हि.स.)। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में बीते देर रात चोरों ने एक आभूषण दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोर आभूषण दुकान में रखे कीमती गहनों को लेकर फरार हो गए। चोरों ने करीब 20 मिनट तक आभूषण दुकान के अंदर वारदात को अंजाम दिया लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि आभूषण दुकान के गेट में लगे ताला को कटर मशीन से तोड़कर चोर दुकान के अंदर प्रवेश करता है। उसके बाद दुकान के अंदर रखे करीब 10 लाख से अधिक रुपया के गहनों को अपने साथ लेकर चले जाते हैं। दुकान मालिक मुरारी कुमार को इसकी भनक तब लगती है जब वह मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचता है।

मुरारी कुमार ने बताया कि जब सोकर जगे तब दुकान के करीब पहुंचा तो दुकान में रखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पूरी तरह से देखे तो गेट का लॉक टूटा हुआ था एवं दुकान में रखे कीमती गहने नही थे। वहीं उन्होंने कहा कि धनतेरस पर्व को लेकर कीमती गहनों को लाए थे। इसके बाद घटना की जानकारी औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा