आपदा मित्र ने नाव दुर्घटना से बचने के लिए विद्यालय के बच्चों को किया प्रशिक्षित

 


भागलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार में नाव दुर्घटना तथा पानी में डूबने से बचाव संदर्भ में जानकारी आपदा मित्र द्वारा मध्य विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों को मॉकड्रिल कर दिया गया।

प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज प्रशिक्षित आपदा मित्र द्वारा बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से पुराने प्रखण्ड कार्यालय के तालाब किनारे विस्तृत रूप से मॉकड्रिल दिया, जिससे बच्चे काफी लाभान्वित हुए। उसके लिए आपदा मित्र का आभार।

आपदा मित्र के अध्यक्ष के नेतृत्व में आपदा मित्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में शिक्षक बिन्दु कुमारी, अभिनाश सरोज, मुरली कुमार मंडल, वार्डेन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी तथा विद्यालय के बाल प्रेरक, बाल संसद, यूथ क्लब के साथ सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी