अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त, दो चालक गिरफ्तार

 




भागलपुर, 02 दिसंबर (हि.स.)। जिले की जगदीशपुर पुलिस ने अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। साथ ही दोनों ट्रैक्टर के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो चौक के निकट रजौन की ओर से आ रहे दो ट्रैक्टर को जगदीशपुर पुलिस के गश्ती दल ने पकड़ा और उसे थाना ले आई। दोनों ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर रजौन थाना क्षेत्र से अवैध बालू लोड कर आ रहा था। जिसे पकड़ा गया है। जगदीशपुर पुलिस अबैध बालू उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी है। जब्त दोनों गाड़ियों के खिलाफ खनन विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। उल्लेखनीय हो कि जब से नए थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने जगदीशपुर थाना में योगदान दिया है तब से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा