अवैध बालू लदा 08 ट्रैक्टर जब्त, 06 लोग गिरफ्तार

 


भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। हबीबपुर पुलिस को शुक्रवार सुबह करीब 09 बजे गुप्त सूचना मिली कि आठ-दस की संख्या में अवैध बालू लोड ट्रैक्टर जो हबीबपुर के रास्ते हुसैनाबाद ले जाया जा रहा है। सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी में साथ ही पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।

खनन निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से अलीगंज हुसैनाबाद मुख्य सड़क पर छापामारी की गई तो अवैध बालू लोड 08 ट्रैक्टर को पकड़ा गया। साथ ही 06 चालक को गिरफ्तार किया गया। इसको लेकर वाहन के मालिक एवं चालक के विरूद्ध विधिवत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार, अमरजीत, दीपक कुमार, सिंटु कुमार, सुधाकर और मुकेश यादव शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा