अवैध बालू खनन का कारोबार बन्द कराने के लिए वाल्मीकिनगर विधायक ने मुख्यमंत्री से अर्जी लगायी
पश्चिम चंपारण (बगहा),29दिसम्बर(हि.स.)। पश्चिम चम्पारण के प्रखंड पिपरासी के सौराहा पंचायत के सुगौली क्षेत्र में अवैद्य बालू खनन का कारोबार बन्द नहीं हो रहा है,जिससे गंडक नदी के गाइड बाँध पर आनेवाले समय में खतरा मंडरा रहा है।इस पर रोक लगाने के लिए वाल्मीकिनगर विधान सभा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने बगहा अनुमंडलीय पदाधिकारी , बगहा -2 एवं पिपरासी अंचलाधिकारी और थाना-पिपरासी से मिलकर रोक लगाने तथा कार्रवाई करने के लिए कहा था ,परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय थाना-पिपरासी एवं खनन पदाधिकारी की मिलीभगत के कारण निरंतर निकासी जारी है। उक्त आशय की जानकारी वाल्मीकिनगर के विधायक सुरेन्द्र प्रसाद ने दी है।
उन्होंने आगे जानकारी दी कि कारवाई के लिए बिहार के मुख्यमंत्री को लिखित पत्रक आज सोमवार को भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि अवैध बालू उत्खनन के कारण विगत वर्षों में मधुबनी में बाँध के समीप खनन के कारण बाँध को भारी क्षति हुई थी, जिसे बचाने के लिए सरकार को आपातकालीन करोड़ों रूपये व्यय करने पड़े थे।यहाँ भी वैसी ही स्थिति प्रखंड पिपरासी, के ग्राम सुगौली, पिपरासी के समने उत्पन्न होने की प्रबल आशंका है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी