अवैध तरीके से लाए गए रेडीमेड कपड़ों की बड़ी खेप जब्त

 




भागलपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। वाणिज्य कर विभाग भागलपुर के जांच दल ने बुधवार को रेलवे परिसर भागलपुर में बिना वैध कागजातों के रेडिमेड कपड़ों की बड़ी खेप (174 बोरा) को जब्त किया गया है। यह सभी माल हावड़ा से भागलपुर के लिए ट्रेन द्वारा लाया जा रहा था। इन मालों को जब्त कर सुरक्षित जगह पर रखा गया है। जांच के समय माल से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसलिए माल के दावेदारों से कागजातों की मांग की गयी है। सत्यापन के पश्चात् नियमानुकूल अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

जांच दल में राज्य माल एवं सेवाकर के पदाधिकारी आनंद कुमार, आशीष सौरभ आशुतोष, विवेक मिश्रा एवं रत्नेश रंजन शामिल थे। निरिक्षी दल का नेतृव संजीत कुमार, राज्य-कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), भागलपुर अंचल-2 द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा